भारत के इस शहर में कोरोनावायरस की संभावना सबसे कम होगी, वजह क्या है ये भी जान लें।

पिछले साल 2019 में राजस्थान का चूरू शहर सबसे गर्म शहरों की लिस्ट में सबसे ऊपर था।


यहाँ 50 डिग्री से ऊपर तापमान मापा गया था, जिसके कारण ही यह शहर सबसे गर्म शहर घोषित हुआ था। जब कोरोनो वायरस की बात आई तो वैज्ञानिकों का अनुमान है कि कोरोना वायरस गर्म तापमान में समाप्त होने की संभावना सबसे अधिक है, इसलिए मौसम के हिसाब से राजस्थान का चूरू शहर सबसे गर्म शहर घोषित हुआ है।


बाकी आगे क्या होता है ये तो वक्त ही बताएगा कि गर्मियों में कोरोना वायरस का खतरा कम होगा या नहीं? संभावना तो यही लगाई गई है कि गर्मियों में कोरोना वायरस समाप्त होने की पूर्ण संभावना है।