- नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन राजनीतिक बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली हिंसा के मामले में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर FIR दर्ज किए जाने के बाद AAP पर निशाना साधा है. बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर दिल्ली हिंसा में आम आदमी पार्टी के नेता की संलिप्ता पाई जाती है तो उसे दोगुनी सजा दो. आज दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और स्थानीय सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दोगुनी सजा का मतलब ताहिर के साथ साथ उसके आका को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
- मनोज तिवारी ने ट्वीट किया....
दुगनी सज़ा मतलब अब ताहिर के साथ साथ उसके आका को भी सज़ा मिलनी चाहिये कड़ी से कड़ी ... निर्धारित समय सीमा में इस केस के आरोपियों और साज़िशकर्ताओं को फाँसी की सज़ा मिलनी चाहि..400 बार चाकू से गोदना एक IB अफ़सर को ?? धार्मिक असहिष्णुता ने आप को कितना गिरा दिया.. https://twitter.com/aamaadmiparty/status/1233039293007978496 …
AAP
✔@AamAadmiParty“Any person who is found guilty should be given stringent punishment. If any Aam Aadmi Party person is found guilty then that person should be given double the punishment.
There should be no politics on the issue of national security,” : @ArvindKejriwal
https://m.hindustantimes.com/india-news/working-on-rehabilitation-of-affected-people-says-cm-arvind-kejriwal-in-delhi-violence/story-bhUvpX2Akk8n7snNcugRmL_amp.html?__twitter_impression=true …5,835 people are talking about this- उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने कहा है कि पिछले 36 घंटों में हिंसाग्रस्त पुलिस थानों में कोई बड़ी घटना दर्ज नहीं हुई है. इस बीच मृतकों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है. उपराज्यपाल अनिल बैजल भी हालात का जायजा लेने हिंसाग्रस्त इलाकों में पहुंचे हैं.
- Delhi Violence: ताहिर हुसैन के घर पहुंची FSL की टीम, दंगों से जुड़े सबूतों की तलाश
- इससे पहले हिंसा भड़काने के आरोपी आप पार्षद ताहिर हुसैन के घर एफएसएल टीम पहुंच गई है. बता दें ताहिर हुसैन के घर से पेट्रोल बम बरामद हुए थे. ताहिर के खिलाफ पुलिस ने हत्या और दंगा भड़काने का केस दर्ज किया है. ताहिर पर आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का भी आरोप है. एफआईआर दर्ज होने के बाद आम आदमी पार्टी ने ताहिर हुसैन को निलंबित कर दिया है.
कौन है ताहिर हुसैन का आका? जिसको सजा देने की मनोज तिवारी कह रहे हैं बात?