हीरोपंती 2' में टाइगर श्रॉफ के लुक को देख श्रद्धा कपूर की फटी रह गईं आंखें- सामने आया रिएक्शन !


टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती 2' का फर्स्ट लुक आज ही रिलीज हुआ। इस पोस्टर पर टाइगर श्रॉफ की को-स्टार श्रद्धा कपूर ने जमकर तारीफ की। साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'हीरोपंती' के सीक्वल में एक बार फिर टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले हैं। हालांकि अभी फिल्म एक्ट्रेस को लेकर खुलासा फिल्ममेकर्स ने खुलासा नहीं हुआ है।


श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी 'हीरोपंती 2' का पोस्टर शेयर किया।


साथ ही उन्होंने लिखा आई लव इट। इसके अलावा भी कई सितारों ने 'हीरोपंती 2' के पोस्टर को पंसद किया।


बता दें 'हीरोपंती' फिल्म से ही टाइगर श्रॉफ ने ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। ये उनकी पहली फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने अलग अलग किरदारों में काम किया। आज वह बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन स्टार के तौर पर जाने जाते हैं।


खास बात ये है कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती 2' अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। लेकिन ये ईद बकरीद है जोकि जुलाई में आती है। 2021 की ईद (ईद उल फितर) पहले ही सलमान खान 'कभी ईद कभी दिवाली' के जरिए पहले ही बुक कर ली है।


इस मार्च में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बागी 3' रिलीज होनी है। इस फिल्म के गाने और पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुके हैं। इससे पहले भी 'बागी' फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों में टाइगर श्रॉफ की लीड रोल में नजर आए हैं।