दिल्ली से पटना जा रही राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, खाली करवाई गई ट्रेन


 


नोएडा। दिल्ली से पटना की ओर जा रही नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। ट्वीट पर मिली सूचना के बाद आनन-फानन में रेलवे के अधिकारी फोर्स के साथ पहुंचे और ट्रेन को दादरी प्लेटफार्म नंबर-दो पर रोक दिया गया। पूरी ट्रेन खाली करवाई गई, जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन की तलाशी ली। चेकिंग के लिए बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम को भी लगाया गया।


जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे संजीव सिंह गुर्जर नाम के एक यात्री ने रेलमंत्री, दिल्ली पुलिस, आईआरसीटीसी को ट्वीट करते हुए ट्रेन में पांच बम होने की बात कही।


संजीव ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नई दिल्ली से कानपुर जा रही राजधानी (12424) में पांच बम हैं। कृपया जल्द से जल्द कोई एक्शन लें।'


राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। आगरा रेलवे पुलिस के अधीक्षक ने यात्री के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए जानकारी दी कि सूचना के आधार पर सभी वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है। ट्रेन को दादरी में रोक दिया गया है। आरपीएफ और जीआरपी की टीम ट्रेन की तलाशी ले रही है।