आयकर विभाग की अहमदाबाद के कई बिल्डरों के यहां रेड


अहमदाबाद. आयकर विभाग की छापेमारी से शहर के बिल्डरों में हड़कम्प मच गया. शहर की विख्यात हाउस ऑफ फर्निचर (एचओएफ) समेत बिल्डिरों के 20 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ रेड की. आयकर विभाग के 50 से ज्यादा अधिकारियों की टीमों ने अहमदाबाद के सिंधु भवन रोड स्थित ऐश्वर्य फर्निचर और श्रीधर ग्रुप में रेड की. इस छापेमारी में आयकर विभाग की 8 टीमें काम कर रही हैं. आईटी अधिकारी राजु पटेल, दिनेश जैन और मारुति ग्रुप के शरद पटेल के यहां सर्वे कर रहे हैं. आयकर विभाग की छापेमारी से बिल्डरों में खलबली मच गई है.